संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शराब बेचने वाली महिलाओं ने थामा झाड़ू, शहर को कर रहीं साफ, जानें वजह

गुमला शहर स्थित ललित उरांव बस पड़ाव में हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को नशे के कारोबार से मुक्त कराकर रोजगार के अन्य साधनों से जोड़ा जा रहा है. नगर परिषद ने इस दिशा में पहल करते हुए नशे के कारोबार में संलिप्त महिलाओं को स्वच्छ भारत अभियान के तहत रोजगार उपलब्ध कराया है. अब इसी से उनका घर चल रहा है. वहीं, व्यवसाय में रुचि दिखाने वाली महिलाओं को भी नगर परिषद मदद की करने की तैयारी कर रहा है. दरअसर, जिला मुख्यालय स्थित ललित उरांव बस पड़ाव में महिलाएं लंबे समय से हड़िया दारू का कारोबार कर रही थी. अभियान चलाकर वहां से हटाया जाता, लेकिन वे फिर से कारोबार में संलिप्त हो जाती थी. ऐसे में इन महिलाओं को नगर परिषद के कार्यालय में बुलाकर उनसे बातचीत की गई. उन्हें नशा के कारोबार को छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त किया गया. इसके बाद महिलाएं नशे के कारोबार से खुद को अलग करने को तैयार हो गईं. उपायुक्त ने महिलाओं को किया सम्मानित उपायुक्त सुशांत गौरव ने नगर परिषद की ओर से शहर में सकारात्मक माहौल बनाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की....

रोडवेज बस में यात्रा के दौरान कर सकेंगे मनपसंद भोजन, प्री ऑर्डर बुकिंग की मिलेगी सुविधा

चित्र
ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्री अपना मनपसंद भोजन ऑनलाइन आर्डर कर उसका स्वाद लेते हैं, लेकिन अब रोडवेज बस के सफर में भी लोगों को यह सुविधा मिलने जा रही है. वर्तमान समय में रोडवेज बस के सफर में यात्रियों को जो मिलता था, वही खा कर काम चलाना पड़ता था. अब बस में सफर के दौरान पैसेंजर को उनका मनपसंद लंच और डिनर दिया जाएगा. निगम के अधिकारियों के अनुसार, लंबी दूरी की बसों में यूपी के विभिन्न रूट्स पर कॉरपोरेशन लीगल तरीके से होटल और रेस्टोरेंट में स्टॉपेज तैयार करेगा. इसके बाद पैसेंजर मील ऑन सीट या मील ऑन रोड के तहत प्री ऑर्डर बुक कर सकेंगे. उन्हें अपनी यात्रा के मिड पॉइंट पर प्री बुकिंग किया हुआ स्वादिष्ट खाना मिल जाएगा. ढाबों पर ही रुकेंगी रोडवेज बसें प्रथम चरण में यह सुविधा एसी बसों के लिए दी जा रही थी. इसमें राजधानी की बसें शामिल थी, लेकिन अब बहुत जल्द साधारण बसों में भी यह सुविधा उपलब्ध होने वाली है. अधिकारियों ने बताया कि 100 किलोमीटर अंतराल में एक स्टॉपेज पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इन होटल एंव रेस्टोरेंट में मानक के अनुसार, रोडवेज बसों का स्टॉपेज लीगल तरीके से दिया जाएगा. रो...

मायावती के भतीजे की बौद्ध रीति-रिवाज से होगी शादी, सारनाथ से आएंगे भंते, ये होंगी रस्में

चित्र
बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) के घर शहनाई बजने का समय नजदीक आ रहा है. उनके भतीजे आकाश आनंद (Aakash Anand Wedding) अब अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में कार्यक्रम को लेकर तमाम जिज्ञासाएं हैं. लिहाजा, न्यूज 18 नेटवर्क आपको सबसे पहले और सटीक जानकारी दे रहा है. गुरुग्राम में होने वाली शादी में आकाश आनंद बौद्ध रीति-रिवाज (Buddhist Rituals) से एक-दूसरे के होंगे. साथ ही शादी के ही दिन इंगेजमेंट सेरेमनी भी होगी. सारनाथ-कुशीनगर से आएंगे भंते बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी पार्टी के ही केंद्रीय कॉर्डिनेटर व पूर्व राज्य सभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हो रही है. उनकी बेटी प्रज्ञा पेशे से चिकित्सक हैं. 26 मार्च को होने वाली शादी के दिन ही इंगेजमेंट होगी. 26 मार्च को शाम 7 बजे जहां इंगेजमेंट (Engagement) सेरेमनी है , वहीं रात 10 बजे वैवाहिक कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम सारनाथ-कुशीनगर और लखनऊ से आए बौद्ध भिक्षु (भंते) सम्पन्न कराएंगे. मिली जानकारी के अनुसार शादी के दौरान बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील और परित्राण...