रोडवेज बस में यात्रा के दौरान कर सकेंगे मनपसंद भोजन, प्री ऑर्डर बुकिंग की मिलेगी सुविधा


ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्री अपना मनपसंद भोजन ऑनलाइन आर्डर कर उसका स्वाद लेते हैं, लेकिन अब रोडवेज बस के सफर में भी लोगों को यह सुविधा मिलने जा रही है. वर्तमान समय में रोडवेज बस के सफर में यात्रियों को जो मिलता था, वही खा कर काम चलाना पड़ता था. अब बस में सफर के दौरान पैसेंजर को उनका मनपसंद लंच और डिनर दिया जाएगा.

निगम के अधिकारियों के अनुसार, लंबी दूरी की बसों में यूपी के विभिन्न रूट्स पर कॉरपोरेशन लीगल तरीके से होटल और रेस्टोरेंट में स्टॉपेज तैयार करेगा. इसके बाद पैसेंजर मील ऑन सीट या मील ऑन रोड के तहत प्री ऑर्डर बुक कर सकेंगे. उन्हें अपनी यात्रा के मिड पॉइंट पर प्री बुकिंग किया हुआ स्वादिष्ट खाना मिल जाएगा.


ढाबों पर ही रुकेंगी रोडवेज बसें

प्रथम चरण में यह सुविधा एसी बसों के लिए दी जा रही थी. इसमें राजधानी की बसें शामिल थी, लेकिन अब बहुत जल्द साधारण बसों में भी यह सुविधा उपलब्ध होने वाली है. अधिकारियों ने बताया कि 100 किलोमीटर अंतराल में एक स्टॉपेज पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इन होटल एंव रेस्टोरेंट में मानक के अनुसार, रोडवेज बसों का स्टॉपेज लीगल तरीके से दिया जाएगा.


रोडवेज बस में सफर होगा सुरक्षित

बरेली परिक्षेत्र के आर एम दीपक चौधरी ने बताया कि रोडवेज में यात्रा के दौरान अब यात्री निर्धारित होटल और रेस्टोरेंट में वेज, नॉनवेज, फास्ट फूड के साथ फ्रेश होने की भी सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट के बाहर बस को पार्क करने के लिए भी यहां पर बेहतर स्पेस होगा. इससे बस के पार्किंग से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. साथ ही होटल में बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे. इन सभी सुविधाओं से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

https://www.facebook.com/Micro.Bio.Gummies/

Nano Slim X Keto Gummies: Works Or Scam! EXPOSED!

Trileaf CBD Gummies - Read First Before Buy?