मायावती के भतीजे की बौद्ध रीति-रिवाज से होगी शादी, सारनाथ से आएंगे भंते, ये होंगी रस्में


बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) के घर शहनाई बजने का समय नजदीक आ रहा है. उनके भतीजे आकाश आनंद (Aakash Anand Wedding) अब अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में कार्यक्रम को लेकर तमाम जिज्ञासाएं हैं. लिहाजा, न्यूज 18 नेटवर्क आपको सबसे पहले और सटीक जानकारी दे रहा है. गुरुग्राम में होने वाली शादी में आकाश आनंद बौद्ध रीति-रिवाज (Buddhist Rituals) से एक-दूसरे के होंगे. साथ ही शादी के ही दिन इंगेजमेंट सेरेमनी भी होगी.


सारनाथ-कुशीनगर से आएंगे भंते

बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी पार्टी के ही केंद्रीय कॉर्डिनेटर व पूर्व राज्य सभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हो रही है. उनकी बेटी प्रज्ञा पेशे से चिकित्सक हैं. 26 मार्च को होने वाली शादी के दिन ही इंगेजमेंट होगी. 26 मार्च को शाम 7 बजे जहां इंगेजमेंट (Engagement) सेरेमनी है , वहीं रात 10 बजे वैवाहिक कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम सारनाथ-कुशीनगर और लखनऊ से आए बौद्ध भिक्षु (भंते) सम्पन्न कराएंगे. मिली जानकारी के अनुसार शादी के दौरान बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील और परित्राण पाठ प्रमुख संस्कार होंगे. साथ ही जयमाला (Jayamala) की रस्म भी होगी.


कार्ड में मायावती की ब्लेसिंग

पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के विवाह का कार्ड भी बंटने लगा है.  कार्ड में सबसे पहले बसपा चीफ मायावती की ब्लेसिंग हैं. वहीं बेटी के पिता केंद्रीय कोऑर्डिनेटर अशोक सिद्धार्थ शादी के लिए गुरुग्राम में भव्य तैयारी कर रहे हैं. बारात के स्वागत को यादगार बनाने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.  ऐसे में आकाश आनंद अपने जीवनसाथी को लेने के लिए बारात लेकर अब गुरुग्राम जाएंगे. यहां के एंबियंस आइसलैंड के गोल्फ ड्राइव के पास ‘A डॉट’ में आकाश और प्रज्ञा की शादी होगी.


खास होंगे मेहमान, जुटेंगी राजनीतिक हस्तियां

गुरुग्राम में होने वाले वैवाहिक समारोह में बसपा के देशभर के प्रमुख पदाधिकारी, सांसद और विधायक आएंगे. बारात में करीब 1500 खास मेहमानों का इंतजाम किया जा रहा है. इसमें कई राजनीतिक हस्तियों के आने की संभावना है. साथ ही बौद्ध धर्म गुरुओं के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

https://www.facebook.com/Micro.Bio.Gummies/

Nano Slim X Keto Gummies: Works Or Scam! EXPOSED!

Trileaf CBD Gummies - Read First Before Buy?